साथ ही जो परीक्षाएं प्रस्तावित थीं उन्हें भी आगे बढ़ाने की तैयारी है। यही वजह है कि जेईई-मेंस जैसी परीक्षाओं के कार्यक्रम अभी तक घोषित नहीं किए हैं, जबकि सामान्य तौर पर ये दिसंबर अंत तक जारी हो जाते थे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जुड़े सूत्रों के अनुसार जैसे ही संक्रमण में सुधार के पुख्ता संकेत मिलेंगे, कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। मौजूदा समय में जो स्थिति है, उसमें जेईई-मेंस की परीक्षा जनवरी-फरवरी में कराना मुश्किल है। ऐसे में अब मार्च या अप्रैल में इन्हें कराने की योजना बनाई जा रही है। इस बीच, जेईई-मेंस के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जरूर शुरू हो सकती है, जिसकी तैयारी तेजी से चल रही है। माना जा रहा है कि 15 जनवरी के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा। सीएसआइआर-नेट, इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती परीक्षा सहित जम्मू और कश्मीर से जुड़ी भर्ती परीक्षाएं कोरोना के कारण प्रभावित हुई हैं।
- Home
- No Label
- जेईई-मेंस सहित कई परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में कराने की तैयारी
जेईई-मेंस सहित कई परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में कराने की तैयारी
साथ ही जो परीक्षाएं प्रस्तावित थीं उन्हें भी आगे बढ़ाने की तैयारी है। यही वजह है कि जेईई-मेंस जैसी परीक्षाओं के कार्यक्रम अभी तक घोषित नहीं किए हैं, जबकि सामान्य तौर पर ये दिसंबर अंत तक जारी हो जाते थे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जुड़े सूत्रों के अनुसार जैसे ही संक्रमण में सुधार के पुख्ता संकेत मिलेंगे, कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। मौजूदा समय में जो स्थिति है, उसमें जेईई-मेंस की परीक्षा जनवरी-फरवरी में कराना मुश्किल है। ऐसे में अब मार्च या अप्रैल में इन्हें कराने की योजना बनाई जा रही है। इस बीच, जेईई-मेंस के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जरूर शुरू हो सकती है, जिसकी तैयारी तेजी से चल रही है। माना जा रहा है कि 15 जनवरी के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा। सीएसआइआर-नेट, इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती परीक्षा सहित जम्मू और कश्मीर से जुड़ी भर्ती परीक्षाएं कोरोना के कारण प्रभावित हुई हैं।