438 शिक्षक पद पर चयनितों को 19 जनवरी को मिलेगा नियुक्ति पत्र
लखनऊ : प्रदेश के राजकीय माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक पद पर चयनित हुए 438 अभ्यर्थियों को 19 जनवरी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। मिशन रोजगार के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन्हें नियुक्ति पत्र जारी करेंगे। नए चयनित शिक्षकों से मुख्यमंत्री वचरुअल संवाद भी स्थापित करेंगे। चयनित हुए इन अभ्यर्थियों ने अपने मनपसंद स्कूल का ऑनलाइन विकल्प दिया था। मेरिट व विकल्प के आधार पर उन्हें स्कूल आवंटित किए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि 438 अभ्यर्थियों में से 298 प्रवक्ता पद पर और 138 सहायक अध्यापक के पद पर चयनित हुए हैं। दिव्यांग अभ्यर्थियों को सर्वोच्च वरीयता दी गई है।
दूसरे नंबर पर उन महिला अभ्यर्थियों को वरीयता दी गई है, जिनका बच्चा ऑटिस्टिक या 40 प्रतिशत दिव्यांग है। जिन अभ्यर्थियों के पति या पत्नी सेना में हैं, उन्हें भी दूसरे नंबर पर वरीयता दी गई। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे।