उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग:- अधर में फंसे विषय, प्रतियोगी चिंतित

 उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग:- अधर में फंसे विषय, प्रतियोगी चिंतित

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-50 के तहत 2003 पद की भर्ती निकाली है। भर्ती में 49 विषय शामिल किए गए हैं। लेकिन, बायोटेक्नोलाजी, बायोकेमेस्ट्री व माइक्रोबायोलाजी जैसे विषयों को शामिल नहीं किया गया है। इन विषयों को शामिल कराने के लिए प्रतियोगी आवाज उठा रहे थे। आयोग के साथ उच्च शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया। लेकिन, उसके अनुरूप कार्रवाई नहीं हुई। इधर, भर्ती से जुड़ी सारी कार्रवाई


रुकी है। नई भर्ती काम भी रोका दिया गया है। इससे इन विषयों का मामला भी फंस गया है। इससे प्रतियोगी चिंतित हैं। उन्हें डर है कि कहीं नई भर्ती से भी यह विषय बाहर न कर दिए जाए। प्रतियोगियों का कहना है कि बायोटेक्नोलाजी, बायोकेमेस्ट्री व माइक्रोबायोलाजी जैसे विषयों की हजारों अभ्यर्थी तैयारी करते हैं। लेकिन, उसे भर्ती में शामिल न करने से निराशा बढ़ गई है। प्रतियोगी मोहनीश कुमार का कहना है कि आयोग को असिस्टेंट प्रोफेसर की दूसरे चरण की भर्ती निकालनी है। उच्च शिक्षा निदेशालय में उसके मद्देनजर कार्रवाई शुरू हुई थी।