67 फीसद अभ्यर्थियों ने छोड़ी जीवविज्ञान टीजीटी परीक्षा

 67 फीसद अभ्यर्थियों ने छोड़ी जीवविज्ञान टीजीटी परीक्षा

प्रयागराज : जीवविज्ञान विषय की 2016 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा शनिवार को प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों के 152 केंद्रों पर हुई। परीक्षा में सिर्फ 33 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 67 फीसद ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे की पाली में हुई। इस भर्ती विज्ञापन के 304 पदों के लिए प्रदेश भर से

67,005 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके अन्य विषयों की चयन प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है।