यूपी में 15 आईएएस अफसरों के तबादले, 02 डीएम समेत चार मंडलों के कमिश्नर बदले , डॉ0 काजल बनी विशेष सचिव- बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0, देखें पूरी सूची
UP में आइएएस अधिकारियों के तबादलों की चर्चा और कवायद कई दिन से चल रही थी। आखिरकार शनिवार को शासन ने पंद्रह अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें मीरजापुर, आगरा, चित्रकूटधाम और अलीगढ़ के मंडलायुक्त, जबकि बागपत और जौनपुर के जिलाधिकारी को इधर से उधर किया गया है। तीन प्रतीक्षारत अफसरों को भी तैनाती दी गई है।
नाम- वर्तमान- नई तैनाती
योगेश्वर राम मिश्र- प्रतीक्षारत- आयुक्त विंध्याचल मंडल मीरजापुर
अमित गुप्ता- सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग- आयुक्त आगरा मंडल
दिनेश कुमार सिंह-द्वितीय- जिलाधिकारी जौनपुर-आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा
गौरव दयाल- आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा- आयुक्त अलीगढ़ मंडल
राजकमल यादव- विशेष सचिव आयुष विभाग- डीएम बागपत
मनीष कुमार वर्मा- विशेष सचिव बेसिक शिक्षा- डीएम जौनपुर
शकुंतला गौतम- डीएम बागपत- निदेशक स्थानीय निकाय
डॉ. वंदना वर्मा- प्रबंध निदेशक पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम- निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
डॉ. काजल- निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय- विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विभाग
शिवाकांत द्विवेदी- प्रतीक्षारत- विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
प्रीती शुक्ला- आयुक्त विंध्याचल मंडल मीरजापुर- सचिव खाद्य एवं रसद विभाग
संजय कुमार- प्रतीक्षारत- सचिव वित्त विभाग
विकास गोठलवाल- प्रबंध निदेशक जल निगम एवं सचिव नगर विकास- सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग
अनिल कुमार-तृतीय- आयुक्त आगरा मंडल- प्रबंध निदेशक जल निगम एवं सचिव नगर विकास विभाग
गौरीशंकर प्रियदर्शी- आयुक्त अलीगढ़ मंडल- सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग