Lucknow: रविवार को भी बेसिक शिक्षकों से कार्य कराए जाने पर आक्रोश
लखनऊ। परिषदीय शिक्षकों ने रविवार को भी कार्य कराए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। शिक्षकों ने बताया कि बच्चों के आधार के ब्योरे बीआरसी को सौंप दिए गए थे। बीईओ ने मानव संपदा पोर्टल पर फीडिंग नहीं कराए। जब उच्च अधिकारियों से फटकार लगाई तो शिक्षकों को बीआरसी कार्यालय पर बुलाकर फीडिंग का निर्देश दे दिया।
शिक्षकों ने बताया कि बीआरसी कार्यालय में बाबू व कर्मचारी होने के बावजूद शिक्षकों को बुलवाकर उनसे फीडिंग कराई जा रही है। मोहनलालगंज के शिक्षकों ने बताया कि शनिवार देर शाम अचानक शिक्षकों को बीईओ ने रविवार को बीआरसी पर आने का फरमान जारी कर दिया। रविवार को चार हेड शिक्षक नहीं आए तो उनके खिलाफ कार्यवाही का नोटिस जारी कर दिया गया। इसको लेकर शिक्षक बहुत आक्रोशित हैं