पीसीएस-2019 का साक्षात्कार 28 जनवरी से शुरू

 पीसीएस-2019 का साक्षात्कार 28 जनवरी से शुरू

प्रयागराज : पीसीएस-2019 का साक्षात्कार 28 जनवरी से शुरू होगा। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग साक्षात्कार का विस्तृत कार्यक्रम सोमवार को जारी करेगा। आयोग की वेबसाइट पर प्रतिदिन के साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। भर्ती के 388 पदों के सापेक्ष साक्षात्कार के लिए 811 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।


इस भर्ती में उपकारापाल, कर निर्धारण अधिकारी, विपणन अधिकारी एवं विधि अधिकारी (मंडी परिषद) के लिए इंटरव्यू नहीं होगा। इसी प्रकार विशिष्ट अर्हता के पदों लेखा एवं संप्रेक्षा अधिकारी, विधि अधिकारी (पीडब्ल्यूडी तथा भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग) ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी के पदों के सेवा नियमावली में साक्षात्कार का प्राविधान नहीं है।

लोकसेवा आयोग ने 16 अक्टूबर 2019 को पीसीएस के 474, एसीएफ के दो व आरएफओ के 53 पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। आनलाइन आवेदन 13 नवंबर तक लिए गए। आयोग ने 15 दिसंबर को प्रदेश के 19 जिलों में 1166 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा करायी और परिणाम 17 फरवरी, 2020 को जारी हुआ। मुख्य परीक्षा परीक्षा के लिए 6119 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जबकि मुख्य परीक्षा का रिजल्ट बीती 23 दिसंबर को जारी किया गया था।