बेसिक शिक्षकों को भी मिले कैशलेस चिकित्सा सुविधा

 बेसिक शिक्षकों को भी मिले कैशलेस चिकित्सा सुविधा


आगरा। राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान कराए जाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना लागू किए जाने का आदेश जारी किया है। जिसके तहत राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों का कैशलेस इलाज लिए स्टेट हेल्थ कार्ड बनेगा। इस आदेश में राज्य कर्मचारी और पेंशनर्स साल भर में निजी अस्पतालों में 5 लाख तक का कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) आगरा के जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारी एवं पेंशनर्स की भांति 5 लाख तक निजी अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा दिए जाने की मांग की है। | जिससे बेसिक शिक्षक भी अपने परिवार को लेकर चिन्तामुक्त हो सके।